अच्छा काम करने के लिए ईश्वरीय सहमति की भी आवश्यकता नहीं - कोटा आर. जे पवन
कोटा आर. जे पवन
कई बार देखने में आता है कि अच्छा काम करने के लिए केवल एक अच्छी नियत ही काफी है
और जो भी मूवमेंट हो चुके उदाहरण भारत छौडो आदोंलन, लोकपाल, बचपन बचाओ अभियान, सेव गर्ल चाइल्ड मूवमेंट इंडिया, सेव द चिल्डर्न
इन सबको पता था कि बस अच्छा काम करना है
शुरुआत में तो सरकार ,सिस्टम, लोग, ही इसका समर्थन नहीं कर रहे थे
ओर न ही ये बदलाव किसी सरकार से पंजीकृत थे
पर इतना जरूर था कि विचार, उदेश्य स्पष्ट थे
समय बीता लोग जुड़े किसी संस्थापक ने अपना पैसा, पूरा समय प्रचार में लगाया लोग जुड़े ओर और कुछ लोग सिस्टम का हिस्सा भी थे तो उन्होंने इसका पंजीकरण भी करवा दिया उन समर्थको में कोई लोग धनवान थे तो उन्होंने इसके लिए अपना कुछ धन बदलाव में लगाया
पर ये सब कुछ दशक पहले बहुत अच्छा नहीं था बदलाव के लिए धनवान धन देने के लिए मना कर देते थे सरकार बदलाव को रोकने में कोई कसर नही छोड़ती थी
ओर दिन बदले दुत्कार सहने वाला संस्थापक राष्ट्र पिता बना, अन्ना हजारे , नोबल पुरस्कार से नवाजा गया, कोई स्वामी विवेकानंद, कोई स्वामी रामदेव, कोई सदगुरु बना
इसलिए कहा जाता है कि कलयुग मे बदलाव तब आयेगा जब इंसान मे अच्छी नियत बाकी है
मतलब इंसानियत बाकी है
और कहा गया है कि. Work is workship कर्म ही पूजा है अच्छा काम करने के लिए भगवान की आराधना छुट जाये तो भगवान नाराज नहीं होगे
इसलिए केवल अपनी नियत साफ़ रखकर बदलाव से जुड़े और इंसानियत का परिचय दे
क्योकि अच्छाई में देने का भाव है इसलिए इसके लिए किसी की सहमति(permission) लेने की जरूरत नहीं यहाँ तक इश्वर की भी नहीं हा ईश्वर को अपना मार्ग दर्शक जरूर बना सकते हैं
सहमति तो लेने के भाव में होती है
ओर भारतीय संविधान भी इसकी इजाजत देता है
वह कहता है कि कोई भी पंजीकृत/अपंजीकृत संस्था अच्छा काम कर सकतीं है जब तक कि वह संवेधानिक ढाचे का पालन करती हो
बस अपंजीकृत संस्था को कोई आर्थिक सरकारी सहायता नही मिलेगी
तो अभी जगाइए अपनी छुपी इंसानियत को अच्छै बदलावों से जुड़े, उनका समर्थन करे, हो सके तो आर्थिक सहायता भी प्रदान करे
ओर ये भी न हो तो आनलाईन समर्थन, पोस्ट जरूर साझा(share)करे
जुडे देश के सबसे बड़े युवा मुवमेंट से
ज़िसमे युवा करेगे #stgcmi #youthtalk मे gender equility ,female foiticide ,girls education ,child marriages , periods,पर खुल् के बात stgcmi founder rj pawan और उनकी guest yuva ,guidence coaches के साथ
क्या आप तेयार है ?
अभी register करे
अधिक जाने 👇 http://stgcmi18.blogspot.com पर ओर जाने save the girl child movement india को करीब से
#savegirlchild
#savewater
#kotarjpawan
#stgcmi
#youthtalk2020
सही कहा है आपने..
ReplyDelete